9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोपुर सीडीपीओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक

आइसीडीएस की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम यशपाल मीणा ने राघोपुर सीडीपीओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

हाजीपुर. आइसीडीएस की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम यशपाल मीणा ने राघोपुर सीडीपीओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. बाल विकास परियोजना के विरुद्ध यह कार्रवाई राघोपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों की इंट्री बहुत कम पाये जाने पर की गयी है. डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षात्मक बैठक में यह आदेश जारी किया है.

समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं पोषण ट्रैकर पर सभी गतिविधियों की इंट्री से संबंधित समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में राघोपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों की इंट्री बहुत कम पाये जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की. बैठक में डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के कार्यान्वयन में प्रगति लाते हुए योजना के पात्र लाभुकों की इंट्री कराने का निर्देश दिया, ताकि एक भी लाभुक इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जायें. पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही सभी गतिविधियों की इंट्री की मॉनिटरिंग और अपने स्तर से सही-सही एवं शत-प्रतिशत इंट्री कराने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया. समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए अपने स्तर से भूमि का भौतिक सत्यापन करने और उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को भेजने का निर्देश भी दिया गया, ताकि ससमय आगे की कार्रवाई के लिए उसे निदेशालय को भेजा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें