हाजीपुर/चेहराकलां. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत के ऊपर ले जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जंदाहा, पातेपुर, महुआ और चेहराकलां प्रखंड में समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि छह और सात मई को सभी मतदान केंद्रों पर महा चुनाव पाठशाला लगेगी और उस दिन सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्रों पर बुलाकर उन्हें वोट के प्रति जागरूक करने का निर्देश पदाधिकारी व कर्मियों को दिया. साथ ही कहा कि मतदाताओं को यह भी बताया जाए कि इस बार मतदान केंद्रों पर पानी, ओआरएस घोल, धूप से बचने के लिए शेड तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ अपने साथ टैग किये गये कर्मी के साथ प्रत्येक वोटर को वोटर पर्ची समय पर उपलब्ध करा दें. इसकी जांच रैंडमली करायी जायेगी. यदि जांच में पाया गया कि किसी मतदाता को निर्धारित समय तक मतदान पर्ची नहीं मिली है, तो संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि कार्य में संतोषजनक परिणाम नहीं देने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. चुनाव कार्य में लापरवाही या उदासीनता कतई बर्दाश्त ने की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी एकीकृत प्रयास कर इस बार वैशाली जिला में मतदान प्रतिशत को 70% से ऊपर ले जाएं, तभी माना जाएगा कि उनके द्वारा सार्थक प्रयास किया किया गया है. बेहतर करने वाले पदाधिकारी और कर्मी पुरस्कृत किए जायेंगे. चेहराकलां में आयोजित बैठक में बीडीओ बिनोद कुमार, सीओ पूनम भारती, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जयप्रकाश, बीईओ रघुनाथ प्रसाद, बीएओ कृष्ण मुरारी सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमके दास, सीडीपीओ शशि कुमारी, बीपीओ प्रियंका कुमारी, बीसीओ राज रंजन, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है