डीएम-एसपी ने ईद को लेकर हाजीपुर में किया फ्लैग मार्च, लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने की अपील की

शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करने के बाद शहर के बाजारों में भी डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों से बात कर फीडबैक भी लिया गया. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम-एसपी ने ईद को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:22 PM

हाजीपुर. ईद पर्व को लेकर मंगलवार की शाम डीएम-एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करने के बाद शहर के बाजारों में भी डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों से बात कर फीडबैक भी लिया गया. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम-एसपी ने ईद को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरकिशोर राय ने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही लोगों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने की अपील की, ताकि वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.

गड़बड़ करने वालों पर की आयेगी सख्त कार्रवाई

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. जरा सभी गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम-एसपी ने मस्जिद चौक, थाना चौक, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, मड़ई रोड समेत कई जगहों पर रुक-रुक लोगों से बात की और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. फ्लैग मार्च में एसडीम, हाजीपुर और एसडीपीओ, हाजीपुर के साथ भारी संख्या में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version