हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी हर किशोर राय ने आज संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अपर समाहर्ता, एसडीएम, एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था), सदर थानाध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. जेल में छापेमारी के लिए डीएम एसपी के पहुंचते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बुधवार की शाम जेल में छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों ने काफी देर तक कारा के अंदर बंदी कक्षों, जेल अस्पताल, उच्च सुरक्षा कक्ष, कारा गोदाम, पाकशाला आदि संपूर्ण कारा परिसर की घंटों तलाशी ली गयी. हालांकि तलाशी के दौरान जेल के भीतर किसी प्रकार के प्रतिबंधित सामान की बरामदगी नहीं हुई है. जेल में छापेमारी के दौरान जिला पदाधिकारी ने कारा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय-समय पर स्वयं भी कारा परिसर, बंदी कक्षों, अस्पताल, पाकशाला आदि का औचक निरीक्षण कर उसका रिपोर्ट दें. बताया गया कि छापेमारी के दौरान डीएम ने कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही उसके द्वारा दिए जाने वाले कपड़ा व अन्य सामानों की अच्छी तरह जांच कर ही कैदियों को देने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने जेल में सुरक्षा के साथ बंदियों के क्रिया-कलाप पर भी नजर रखने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया. निरीक्षण के दौरान कारा अधीक्षक, कारा उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है