कार्य में शिथिलता बरतने वाले तीन राजस्व कर्मचारी पर गिरी गाज, डीएम ने किया निलंबित

कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध वैशाली जिला प्रशासन जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:07 PM

हाजीपुर.

कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध वैशाली जिला प्रशासन जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में कार्य में लापरवाही व वरीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज के लंबित मामले को निष्पादित नहीं कर, लंबी अवधि से लंबित रखने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गयी है. सोमवार को डीएम यशपाल मीणा ने कार्य में लापरवाही व वरीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज के लंबित मामले को निष्पादित नहीं कर, लंबी अवधि से लंबित रखने वाले तीन राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. महनार अंचल के धर्मेंद्र कुमार, गोरौल अंचल के अनवारूल हक तथा हाजीपुर अंचल के राहुल कुमार के विरुद्ध डीएम ने यह कार्रवाई की है. इन तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए आरोप पत्र की मांग संबंधित अंचलाधिकारी से की गयी है. मालूम हो कि बीते 24 जून को जिला पदाधिकारी ने राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक में लंबित दाखिल खारिज के मामले को मामले में सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों को निष्पादित करें. एक सप्ताह बाद सोमवार को को विभिन्न अंचलों के राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व पदाधिकारी के साथ हल्कावार समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि महनार अंचल, गोरौल अंचल और हाजीपुर अंचल के एक-एक राजस्व कर्मचारी ने कार्य में काफी लापरवाही बरती है. इनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जबकि अन्य अंचलों के प्रदर्शन में अपेक्षाकृत काफी सुधार आया है. इसको गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने इन तीन राजस्व कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. समीक्षा बैठक में एडीएम विनोद कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व अनु कुमारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

दांडी कंपनी के फर्जी मालिक को पुलिस ने सुरत से किया गिरफ्तार : हाजीपुर. वैशाली पुलिस और सूरत पुलिस ने संयुक्त करवाई कर नकली दांडी नमक की कंपनी के मालिक को सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये फर्जी नमक कंपनी का मालिक रामनिवास गुप्ता बताया गया है, जो बिहार समेत अन्य कई राज्यों में नकली दांडी नमक का कारोबार करता है. इसकी भनक इंडो ब्राइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात के दांडी नमक कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अभितेष कुमार को लगी थी. कंपनी के अधिकारी को जानकारी मिलने के बाद पिछले वर्ष नकली दांडी नमक के सिंडिकेट का पता लगा कर कंपनी के अधिकारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कंपनी के कर्मी ने हाजीपुर, जंदाहा, काजीपुर थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर नकली दांडी नमक बरामद किया था. इन थानों में भी दांडी नमक की कॉपी राइट का एफआईआर दर्ज कराया गया था. पुलिस उस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है. लेकिन कंपनी का नाम बदलकर फर्जी तरीके के फर्जी कंपनी के मालिक रामनिवास गुप्ता फरार चल रहे थे. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में अनुसंधानकर्ता रविंद्र पाल ने बताया कि नकली दांडी नमक का फर्जी कंपनी चलाया जा रहा था. इसको लेकर हाजीपुर नगर थाना में मामला दर्ज था. फर्जी कंपनी मालिक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version