18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे के लिए रैयतों को भूमि स्वामित्व से संबंधित कागजात देना होगा

भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है. इस कार्य के प्रथम चरण में तिथिवार ग्रामसभा आयोजित कर लोगों को विशेष सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

प्रेमराज (गोरौल). भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है. इस कार्य के प्रथम चरण में तिथिवार ग्रामसभा आयोजित कर लोगों को विशेष सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी जा रही है. गोरौल अंचल क्षेत्र की पिरोई समसुद्दीन पंचायत व रसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में मुखिया प्रमोद कुमार सिंह व केसरी देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा कर लोगों को भूमि सर्वे करने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. ग्रामसभा में मौजूद विशेष सर्वेक्षण अमीन दयानंद कुमार, सोनू कुमार, समशेर आलम, ललन कुमार, कनक प्रिया, अजीत कुमार,रवीन कुमार, अभिषेक कुमार ने उपस्थित सभी रैयतों से विशेष सर्वेक्षण में सहयोग करने व सहभागिता देने की अपील की. बताया गया कि सर्वे करने के लिए रैयतों को भूमि स्वामित्व से संबंधित कागजात तथा खतियान, वंशावली सहित दस्तावेज के अलावा आधार कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा.अपने प्लॉट पर रहकर बताना होगा सीमांकन जमीन से जुड़े सभी कागजातों की छाया प्रति तीन प्रति में फाॅर्म के साथ अंचल क्षेत्र की पीरापुर पंचायत सरकार भवन में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में जमा करना होगा. इसके बाद रैयतों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भूमि की धरातल पर जांच की जायेगी. जांच के समय रैयत को अपने प्लॉट पर रहकर सीमांकन बताना होगा. इसके बाद संबंधित भूमि का सर्वे संपन्न किया जायेगा. विशेष सर्वेक्षण अमीन द्वारा बताया गया कि यह भूमि सर्वेक्षण पूरी तरह से डिजिटल होगा. मौके पर सरपंच सूर्यदेव सिंह, समिति संजय कुमार सिंह शिवचंद्र सिंह, बिंदेश्वर सिंह, भोला सिंह, बिनोद सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, भुषण प्रसाद सिंह, लाला सिंह, नागेश्वर सिंह, रंजीत कुमार, संजय कुमार व सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें