हाजीपुरः जिले के सराय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिवार ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक कर रहे हैं. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित टॉल प्लाजा के पास कैंप लगा कर स्वयं स्कूल निदेशक राजू खान अपनी टीम के साथ अन्य प्रदेश से पैदल चल कर आ रहे राहगीरों के बीच सैनिटाइजर, मास्क, पानी, बिस्किट, पैसे व अन्य जरूरत के सामान वितरण भी कर रहे हैं. वहीं दूर दराज गांव तक लोगों को गाड़ी से पहुंचाने के साथ-साथ कोरोना से बचने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. डायरेक्टर राजू खान ने बिहार सरकार, वैशाली डीएम, एसडीओ हाजीपुर एवं बीडीओ भगवानपुर को पत्र लिखकर स्कूल को आइसोलेशन वार्ड बनाने की पहल की है. इस संकट की घड़ी में लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं तो सबसे आगे बढ़ कर डीपीएस सराय अब दूसरे चरण में भारी मात्रा में राशन एवं अन्य खाने पीने का सामान जुटा रही है जिसका वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच निदेशक राजू खान अपनी टीम के साथ घर जा जा कर स्वयं करेंगे. श्री खान ने कहा कि एक मिशन के तहत 14 अप्रैल तक पीड़ित लोगों के लिए हर संभव प्रयास मेरी प्राथमिकता है.
BREAKING NEWS
डीपीएस परिवार कर रहा है राहगीरों को मदद
हाजीपुरः जिले के सराय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिवार ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement