शहर में सड़कों पर बह रहा नाले का पानी

बिना बरसात के ही हाजीपुर शहर की कई सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है. सीवरेज निर्माण कार्य के चलते पहले से ही जर्जर हो चुकी सड़कें नाले के पानी में डूबने से और ज्यादा खतरनाक हो गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:22 PM
an image

बिना बरसात के ही हाजीपुर शहर की कई सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है. सीवरेज निर्माण कार्य के चलते पहले से ही जर्जर हो चुकी सड़कें नाले के पानी में डूबने से और ज्यादा खतरनाक हो गयी हैं. शहर के जढुआ रोड में मस्जिद चौक से चौहट्टा के बीच सड़क की हालत इतनी बदतर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. इस महत्वपूर्ण रोड में भरत राउत कटरा के राजेंद्र मोड़ से चौहट्टा मोड़ तक पिछले एक सप्ताह से नाले के पानी में सड़क डूबी हुई है. एक तो यहां सड़क क्षतिग्रस्त है और उस पर जलजमाव के कारण लोगों को जाने-आने में कठिनाई हो रही है. हमेशा जाम भी लग रहा है. इसी तरह नखास चौक से मस्जिद चौक के बीच सड़क पर नाले का पानी बहता रहता है. लोगों ने बताया कि रोड पर नाले का पानी तो बहता ही है, इसके अलावा वाटर सप्लाइ का पाइपलाइन भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके चलते जब जलापूर्ति शुरू होती है, तो लीकेज के कारण सड़क पर जलजमाव हो जाता है. कौनहारा घाट से जढुआ न्यू बाइपास रोड में कई जगहों पर अक्सर जलजमाव बना रहता है. इस रोड में नाला नहीं होने से सड़कों पर पानी जमा होता है. शहर के क्रांति चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क पर भी नाले का पानी बह रहा है. इसी तरह शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. मॉनसून आने में अभी देर है, लेकिन बरसात शुरू होने के पहले ही शहरवासियों को जलजमाव की चिंता सताने लगी है. अधिकांश हिस्सों में नाले की समस्या बनी हुई है. नाले के अभाव में हल्की बारिश में ही वार्डों-मुहल्लों की सड़कें पानी में डूब जाती हैं. नगर के पश्चिमी इलाके के कई मुहल्लों में लोगों को बिना बरसात के ही सड़कों पर जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. नारायणी नगर, गांधी नगर, नखास चौक, कौनहारा घाट रोड समेत अन्य सड़कों पर अक्सर जलजमाव बना रहता है. लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में जलजमाव होने पर कई महीनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है. नगर के वार्ड नंबर 13 में लोगों ने बताया कि नाले की समस्या से निजात नहीं मिली और आज भी परेशानी उठा रहे हैं. बरसात के मौसम में वार्ड की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों का आवागमन दुश्वार हो जाता है. पिछले साल की बरसात के बाद लोग तीन-चार महीनों तक जलजमाव की दुश्वारी झेलते रहे. नगर के नखास चौक से लेकर अंदरकिला के बीच फैले इस वार्ड में ज्यादातर लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि घर का पानी कहां बहाएं. नखास चौक, अंदरकिला रोड में किरण देवी, सुशीला देवी, लालती देवी, उषा देवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि हम लोगों के मुहल्ले में सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है. सड़क तो बनी, लेकिन नाला नहीं होने से दिक्कत हो रही है. बरसात के दिनों में सड़क पर हमेशा पानी लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version