हाजीपुर.
साइक्लोन दाना के प्रभाव से जिले में कई जगहों पर हुई बूंदाबांदी से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. शनिवार की देर रात तथा रविवार की सुबह जिले के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. वहीं, पिछले दो दिनों से आसमान में लगातार बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. हाजीपुर शहर समेत आसपास के प्रखंडों में हुई बारिश के कारण सड़कें कीचड़ से सन गयी जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.जिले के कई क्षेत्रों में हुई बारिश ने जहां लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास कराया, वहीं बूंदाबांदी बारिश ने धान उत्पादक किसानाें की चिंता बढ़ा दी है. कई क्षेत्रों में बारिश के दौरान हवा चलने से धान के तैयार फसल गिर गए. जिससे किसानों को कटनी करने में परेशानी होगी. लोगों ने बताया कि इस मौसम में बारिश होने से लोगों को कोई फायदा नहीं होगा. वहीं ऐसे मौसम में लोगों के बीमार पड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है.हल्की ठंड में बरते सावधानी
पातेपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने बताया कि मौसम बदलने के समय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहनी चाहिए. इस दौरान अक्सर लोग लापरवाही बरतते है जिससे लोगों को बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. बताया गया कि हल्की ठंड में खास कर बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. ऐसे मौसम में सर्दी, खांसी, जुकाम, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे बीमारियों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. जिससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है