सहदेई बुजुर्ग : कोरोना की वजह से जारी लॉक डाउन के कारण सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. कभी लोगों से गुलजार रहने वाले स्टेशन, बाजार व चौक-चौराहे पर वीरानगी छायी हुई है. यात्री ट्रेनों के बंद रहने के कारण सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सिर्फ गुड्स ट्रेन के परिचालन की वजह से स्टेशन के रखरखाव व जरूरी कार्यों के निष्पादन को लेकर रेल कर्मी व पदाधिकारी को लेकर आते जाते रहते हैं.
वहीं आरपीएफ भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है. स्टेशन के साथ-साथ बाजार, बस-टेंपो स्टैंड में भी सन्नाटा कायम है. सभी दुकानें बंद हैं. लेकिन किसान दिन रात एक कर खेत में लगी गेहूं की कटनी के प्रयास में जुटे हुए हैं. किसान अपने सहयोगियों के साथ तो कहीं मजदूरों से तो कहीं मशीन से फसल कटवाने की तैयारी में लगे हुए हैं. किसान संजय कुमार, विमल कुमार, उमेश कुमार राय, सुशील राय, राम लाल राय ने बताया कि किसान जल्द से जल्द गेहूं की कटनी का प्रयास कर रहे हैं. मजदूरों के नहीं मिलने से थोड़ी परेशानी हो रही है.