संशोधित : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों तक पहुंचायी जा रही मदद
कोरोना जैसी महामारी की वजह से लागू किये गये लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या दूसरे राज्यों में फंसे लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार प्रयासरत है.
हाजीपुर : कोरोना जैसी महामारी की वजह से लागू किये गये लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या दूसरे राज्यों में फंसे लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार प्रयासरत है. श्रम अधीक्षक वैशाली के कार्यालय में 06224-277465 श्रमिक कोषांग 24X7 कार्यरत है. श्रमिक कोषांग के अनुसार वैशाली जिले के 2135 मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. इन सबों की सूची तैयार कर ली गयी है. इनकी सहायता के लिए एक इमेल आइडी shramikcellvaishali@gmail.com भी जारी की गयी है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद के लिए श्रमिक कोषांग संबंधित राज्यों द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर उनके आवासन व भोजन की जानकारी प्राप्त कर रही है. श्रमिक कोषांग के अलावा श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में डीआरसीसी, हाजीपुर परिसर में परदेशियों के लिए अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है.
कोषांग को पर्याप्त बस भी उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगों को संबंधित प्रखंड व गांव तक पहुंचाया जा सके. सभी की जांच के लिए मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन में रखने की भी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुंबई में फंसे चकमजाहिद के चार युवकमहुआ. महुआ के देसरी रोड स्थित गौसपुर चकमजाहिद गांव से मजदूरी करने मुंबई गये चार युवक लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये हैं. युवकों ने इसकी सूचना परिजनों को मोबाइल पर दी है. साथ ही वापस घर बुलाने के लिए कोई व्यवस्था करने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार चकमजाहिद निवासी मो सतार के पुत्र अपने साथियों के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो जाने से एक सप्ताह से वह मुंबइल में फंसा हुआ है. महुआ निवासी मो शाहिद ने मोबाइल से परिजनों को बताया कि युवकों के लिए तत्काल अपने आवास पर खाने पीने की व्यवस्था कर दी है.