hajipur news. 44 जगहों पर पकड़ी गयी 25 लाख रुपये की बिजली चोरी
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देश पर बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल महुआ में चलाया गया अभियान
पटेढी बेलसर. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देश पर बिजली चोरी की रोकथाम के लिए शनिवार को चलाये गये विशेष अभियान में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल महुआ क्षेत्राधीन सभी आपूर्ति प्रशाखाओं में 44 जगहों पर 25 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गयी. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पटेढी बेलसर में पांच, चेहरकलां में छह, वैशाली में दस, लालगंज में छह, भगवानपुर में सात, डभैच्छ में तीन तथा महुआ के सात स्थानों पर बिजली की चोरी पकड़ी गयी. बेलसर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में टोका फंसाकर आटा चक्की संचालित करने के मामले में संचालक विनय सिंह के विरुद्ध कनीय अभियंता आदर्श ने पांच लाख 90 हजार 811 रुपये का जुर्माना करते हुई एफआइआर दर्ज करायी है. झिटकहियां गांव के ललित बाबू सिंह की पत्नी रीता देवी के विरुद्ध 47 हजार रुपये, जारंग गांव के विकास कुमार के विरुद्ध 13216, राममठ गांव के अजय कुमार गिरि के विरुद्ध एक लाख पांच हजार 900 रुपये तथा इसी गांव के शिवनारायण गिरि के विरुद्ध 27682 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, महुआ थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी कृष्णा देवी को विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में 32,890 रुपये, महुआ मुकुंदपुर के भरत दास पर 45,706 रुपये, फुलवरिया गांव के उमेश राम पर 28,600 रुपये, गोरीगाम गांव के रामेश्वर राय पर 18,277 रुपये तथा इसी गांव के अर्जुन राय पर 39,784 रुपये, पहाड़पुर टारा गांव के संतोष सहनी पर 50,346 तथा इसी गांव की रेशमी देवी पर 46,558 रुपये का विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसी तरह लालगंज के अताउल्लाहपुर निवासी मो अरमान के विरुद्ध 77,289 रुपये, इसी गांव के नसीमा परवीन, रेपुरा गांव के सोली चौधरी 67,976 रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है. इसके अलावा चेहरकलां में 06, वैशाली में 10, भगवानपुर में 7 तथा डभैच्छ विद्युत प्रशाखा के 3 लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करायी गयी है. विद्युत कनीय अभियंता आदर्श ने बताया कि मीटर बायपास या टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध लगातार करवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है