शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जलकर राख हुए 11 लोगों के घर

पातेपुर थाना क्षेत्र के गांड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या एक के महादलित टोला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर लाखों के सामान के साथ जलकर राख हो गये. शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:41 PM

संवाददाता, हाजीपुर

पातेपुर थाना क्षेत्र के गांड़ा गांव स्थित वार्ड संख्या एक के महादलित टोला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर लाखों के सामान के साथ जलकर राख हो गये. शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान कई लोग आंशिक रूप से झुलस गये. जानकारी मिलने पर विधायक ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता सामग्री उपलब्ध करायी तथा सीओ को बुलाकर पीड़ित परिवारों को सहायता राशि तथा पॉलीथिन आदि उपलब्ध कराने को कहा.

पातेपुर थाना क्षेत्र के गांड़ा गांव के महादलित टोला में शॉर्ट सर्किट से जगदीश मांझी के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी घर से सामान निकालने का मौका नहीं मिल सका. आग देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर जबतक लोग मौके पर जुटे कमेंदर मांझी, रविंद्र मांझी, बिचिंद्र मांझी, धर्मेंद्र मांझी, रामजी मांझी, अमरेश मांझी, सुधीर मांझी, पिंटू मांझी, जयलश देवी तथा चंदेश्वर मांझी के घर सामान सहित जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने किसी तरह पंपिंग सेट तथा चापाकल की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में अनाज, कपड़े, बक्से, जेवरात, पशुचारा, साइकिल, बाइक आदि भी जल गये. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक लखेंद्र पासवान पहुंचे और पीड़ित परिवारों का हाल जाना तथा सभी को राशन, कपड़े, सब्जी आदि उपलब्ध कराये. उन्होंने सीओ प्रभात कुमार को बुलाकर सभी को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि तथा तिरपाल आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

सीओ ने बताया कि गांड़ा गांव के वार्ड-एक की महादलित बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. पीड़ित परिवारों को 9800 रुपये तथा पाॅलीथिन आदि उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं, विधायक ने कहा कि अग्निपीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version