12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. नो वेंडिंग जोन में फिर होने लगा अतिक्रमण, जाम से आवागमन में परेशानी बढ़ी

चार साल पहले शहर के रामअशीष चौक से लेकर स्टेशन चौक व गांधी चौक होते हुए त्रिमूर्ति चौक तक को घोषित किया गया था नो वेंडिंग जोन, अभियान चलाकर नो वेंडिंग जोन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया था

हाजीपुर. शहर के नो वेंडिंग जोन में फिर अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जाम और अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए करीब चार साल पहले प्रशासन ने शहर के रामअशीष चौक से लेकर स्टेशन चौक, गांधी चौक होते हुए त्रिमूर्ति चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित किया था. नो वेंडिंग जोन में ठेला, टेंपो या किसी तरह की दुकान लगाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया. साथ ही अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से इस पूरे एरिया में सड़क किनारे मार्किंग कर जगह-जगह साइनेज लगाये गये. गांधी चौक से त्रिमूर्ति चौक और इसके आसपास पार्किंग और स्ट्रीट वेंडरों की दुकानें लगाने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर फुटपाथ पर स्थल निर्धारित कर लोहे की पाइप से घेरेबंदी भी की गयी, ताकि सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखकर आवागमन को सुगम बनाया जा सके.

शुरुआत में पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद ने अभियान चलाकर नो वेंडिंग जोन को अतिक्रमणमुक्त कराया. कई बार कड़ाई बरतते हुए अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया गया और सामान भी जब्त किये गये. तब से कुछ दिनों तक सुधार दिखने के बाद स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है. सड़कों और चौक-चौराहों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.

सड़क पर टेंपों लगने से आवागमन में परेशानी

शहर के बुद्धमूर्ति चौक के निकट दो टेंपो स्टैंड हैं, लेकिन टेंपो सड़क पर ही लगाये जा रहे हैं. सवारी उतारने से लेकर बिठाने का काम सड़क पर ही होता है. यहां वाहनों का इतना दबाव रहता है कि मिनट भर के लिए भी सड़क खाली नहीं रहती. एक तरफ सड़कों पर वाहनों की कतारें और उस पर से यात्रियों की भीड़. इसी में टेंपू और इ-रिक्शा वाले सड़क पर गाड़ी लगाकर ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देते हैं कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों का यहां से गुजरना दुश्वार हो जाता है.

वहीं, गांधी चौक गोलंबर पर टेंपो वालों और सब्जी विक्रेताओं की मनमानी से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि यहां से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सदर अस्पताल जाने वाले गंभीर मरीजों की गाड़ी और एम्बुलेंस भी आसानी से नहीं निकल पाते.

लगातार अभियान चलाने से सुधरेगी स्थिति

नगर के बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ-कुछ दिनों की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. इसके लिए लगातार अभियान चलाने की जरूरत है. पुलिस प्रशासन की टीम हर रोज शहर की मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों का मुआयना करे. खाली कराये गये स्थानों पर फिर से अतिक्रमण या काबिज होने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करे, तभी अतिक्रमणकारियों की आदत में सुधार आयेगी. हालांकि पहले की तुलना में ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता बढ़ी है. वाहन आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान शहर के चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखते हैं, लेकिन थोड़े समय के लिए. उनके जाते ही स्ट्रीट वेंडर सड़क और चौक-चौराहे पर फिर काबिज हो जाते हैं.

अतिक्रमण को लेकर नप गंभीर

अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगर परिषद गंभीर है. अभी हाल ही में अभियान चलाकर सड़क और चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. नो वेंडिंग जोन में सड़क पर ठेला, टेंपो आदि लगाने पर पाबंदी है. यदि कोई फिर से अतिक्रमण करता है, तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाती है.

सुशील कुमार, इओ, नप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें