हाजीपुर . शहर के रामाशीष चौक के समीप रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण को खाली कराया. इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी एवं सदर थाना की पुलिस के अलावा काफी संख्या में पुलिस जवान इस दौरान मुस्तैद थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में हाजीपुर बीडीओ अशोक कुमार मौजूद थे. रेल प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से रेलवे की जमीन पर बने कच्चा एवं पक्का मकान को तोड़ कर हटाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान रेलवे प्रशासन को किसी प्रकार का कोई विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को रामाशीष चौक के पास आरओबी के नीचे रेलवे की जमीन पर काफी समय से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी, इंजीनियरिंग विभाग हाजीपुर के अधिकारी तथा सदर थाना की पुलिस मुस्तैद थी. बताया गया कि अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने जेसीबी के माध्यम से लगभग 25 कच्चे एवं पक्के मकान को ध्वस्त कर दिया. दुकानदारों को पूर्व में कई बार जमीन को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था. नोटिस के बाद भी जमीन खाली नहीं करने पर रेलवे के वरीय अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गयी है. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि रामाशीष चौक के पास रेलवे के जमीन पर काफी समय से दुकान लगा कर कई दुकानदारों ने कच्चा तथा पक्का मकान बना लिया था. बताया गया कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमित जमीन को खाली कराने के लिए विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किया जा चुका है. जल्द ही अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है