hajipur news. महुआ बाजार से हटाया गया अतिक्रमण

महुआ अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मो फईमउद्दीन अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, विवेक कुमार आदि ने पुलिस जवानों के साथ महुआ बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:18 PM
an image

महुआ. धनतेरस, दीपावली तथा छठ पूजा के दौरान खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ने वाली भीड़ से ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने सोमवार को महुआ बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया. सोमवार को महुआ अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मो फईमउद्दीन अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, विवेक कुमार आदि ने पुलिस जवानों के साथ महुआ बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाये ठेले-खोमचेवालों को हटाते हुए उन्हें अतिक्रमण नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गयी. सड़क किनारे अपनी दुकान के सामान सजाने वाले दुकानदारों को भी ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गयी. फेस्टिवल सीजन में महुआ बाजार की सड़कों पर स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान महुआ बाजार की नो पार्किंग जोन में खड़ी की गयी बाइक तथा कार को जब्त कर लिया गया. सोमवार की दोपहर महुआ एसडीओ ने महुआ बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़ी कार व बाइक को जब्त कर थाना के सुपुर्द किया गया. वहां सभी पर जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version