हाजीपुर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बीते सोमवार को हाजीपुर (सु.) लोकसभा क्षेत्र में बीते सोमवार को हुए मतदान में 58.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर हाजीपुर के चुनावी समर में ताल ठोक रहे 14 उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले को इवीएम में बंद कर दिया है. मतदान के बाद हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के इवीएम, वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाजीपुर वज्रगृह लाया गया. यहां आरएन कॉलेज, हाजीपुर में बनाये गये वज्रगृह में हाजीपुर (सु.) लोकसभा के सामान्य चुनाव प्रेक्षक आशुतोष एटी पेडनेकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया है. वहीं मतदान संबंधी सभी दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गयी और सही पाया गया. इस दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ, ब्रजगृह प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. वज्रगृह के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. आगामी चार जून की सुबह यहां मतगणना की जायेगी. मालूम हो कि सोमवार की शाम मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों से इवीएम-वीवीपैट को हाजीपुर आरएन कॉलेज स्थिति वज्रगृह लाकर जमा कराया गया. वज्रगृह में इवीएम व वीवीपैट जमा कराने के लिए देर रात तक सेक्टर मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद थे. वज्रगृह को जाने वाले रास्ते को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया था. जगह-जगह पर बैरिकेड व ड्राॅप गेट बनाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है