hajipur news. नहीं रहे सहकारिता आंदोलन के पुरोधा विशुनेदव राय, कौनहारा घाट पर बेटे ने दी मुखाग्नि

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी थे. उनके निधन की सूचना पर हाजीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:36 PM

हाजीपुर . जिले में सहकारिता आंदोलन के पुरोधा रहे पूर्व एमएलसी व दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष विशुनदेव राय का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी थे. उनके निधन की सूचना पर हाजीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार की सुबह दिग्घी स्थित पैतृक आवास पर पूर्व एमएलसी का निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन की सूचना बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दिग्घी स्थित उनके आवास पर पहुंचे कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधान परिषद ले जाया गया. वहां से बिस्कोमान और राजद के प्रदेश कार्यालय ले जाया गया. वहां से जेपी सेतु होते हुए महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन के साईं निवास स्थित आवास पर लाया गया. वहां तेजस्वी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं से उनके पार्थिव शरीर को व्यापार मंडल और वहां से दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल काेऑपरेटिव बैंक लाया गया. यहां बैंक के अध्यक्ष सुधी रंजन प्रसाद, प्रबंध निदेशक अमृताश ओझा के अलावा बैंक के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार शांडिल्य, अशोक कुमार, अवधेश कुमार आदि ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं केंट होमियोपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

राजापाकर

. पूर्व विधान पार्षद विशुनदेव राय के निधन पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है. उनके निधन पर विधायक प्रतिमा कुमारी, पूर्व प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, तपसी प्रसाद सिंह, नथुनी प्रसाद सिंह, गुड्डू राय, अशोक कुमार सिंह, राहुल कुशवाहा आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सहकारिता जगत, सामाजिक और राजनीतिक कार्य में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

सहदेई

बुजुर्ग

. सहदेई बुजुर्ग पंचायत की पूर्व मुखिया पिंकी देवी के आवास प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों ने शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय को श्रद्धांजलि दी. सहकारिता विभाग में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए बाजितपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रविंन राय ने उन्हें एक सच्चा राजनीतिक एवं किसानों के बीच लोकप्रिय निर्भय एवं स्वाभिमानी पुरुष बताया. इस दौरान सहदेई बुजुर्ग पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील चौधरी, पप्पू सिंह उर्फ रविकांत सिंह, अमित कुमार, अभीसन सिंह, हरेंद्र राय उर्फ एचके राय, सुरेश प्रसाद राय, राम औजार सिंह, सुरेश कुमार सुमन, टुनटुन राय, प्रेम लाल राय, चंदन यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, सुभम यादव, कृष्ण बलम गुप्ता, कृष्ण यादव आदि ने दो मिनट का शोक रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देसरी

. पूर्व विधान पार्षद व दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष और सहकारिता प्रकोष्ठ राजद के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव राय के निधनपर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राजद के वरिष्ठ नेता पुलिस राय, पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर पासवान, रालोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंद्र सिंह, बैद्यनाथ राय, सत्येंद्र प्रसाद राय, जगबंधु राय, राजगीर साह, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय राय, पैक्स अध्यक्ष गणेश राय, कपिलदेव सिंह आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version