हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व सैनिकों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया. रविवार को वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की बैठक बुलायी गयी, जिसमें लोकतंत्र के महापर्व में पूरी सक्रियता और उत्साह के साथ भागीदारी निभाने की बात कही गयी. शहर के दिग्घी पूर्वी, रामचंद्र नगर स्थित संघ के जिला कार्यालय परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी यादव ने की. संचालन आरपी यादव ने किया. बैठक में सबसे पहले नये सदस्यों को संघ की सदस्यता दिलायी गयी और उनका स्वागत किया गया. इसके बाद संघ के महासचिव सुमन कुमार ने सांगठनिक गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की. बैठक में लोकसभा चुनाव तथा मतदान के महत्व पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि पूर्व सैनिक ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व सैनिक और उनके परिजन उसी दल या उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे, जो उनका साथ हर मुद्दे पर देता हो और जिसकी सहानुभूति सैनिक समाज के साथ हो. मतदान करते समय राष्ट्रहित के मुद्दों को ध्यान में रखने की बात कही गयी. धन्यवाद ज्ञापन नानटू पांडेय ने किया. बैठक में पूर्व सैनिक मनोहर साह, लक्ष्मण रजक, अश्विनी कुमार, श्याम किशोर ठाकुर, राम यतन पासवान, अनिल कुमार यादव, सतगुरु शरण, गौतम शर्मा, सुरेंद्र रजक, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण साहनी, भुनेश्वर प्रसाद, पवन कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, वीरेंद्र पांडेय, सोनू कुमार, राजकिशोर सिंह, बालमुकुंद शर्मा, विजय किशोर राय, श्यामनंदन प्रसाद सिंह, श्रीकांत शर्मा, रीमा कुमारी, सुजीत कुमार, चंदेश्वर पंडित, प्रेमनाथ साह, विनोद सिंह, अमोद पंडित समेत अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है