19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News: चार जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा कल से

Hajipur News: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन 15 नवंबर को चार जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल का परिचालन करेगा. इसके अलावा 14 एवं 15 नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से एक दर्जन से अधिक नियमित ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है.

हाजीपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन 15 नवंबर को चार जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल का परिचालन करेगा. इसके अलावा 14 एवं 15 नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से एक दर्जन से अधिक नियमित ट्रेनों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है. मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हाजीपुर व सोनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. हाजीपुर-सोनपुर में गंगा-गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना के साथ स्नान व पूजा-अर्चना करते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल का परिचालन

गाड़ी संख्या 05270-05269 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल-गाड़ी संख्या 05270 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को सोनपुर से 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रुकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05269 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 04.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05267-05268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 05267 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवंबर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अंबिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज और छपरा कचहरी रुकते हुए 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05268 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवंबर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 06.38 बजे सोनपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05285-05286 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल-गाड़ी संख्या 05285 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवंबर को सोनपुर से 00.10 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रुकते हुये 00.50 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में 05286 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 15 नवंबर को पाटलीपुत्र से 01.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 01.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी. – गाड़ी संख्या 05211-05212 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल-गाड़ी संख्या 05211 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को सोनपुर से 02.05 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 02.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05212 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन व हॉल्ट पर रुकते हुए 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड पर 14 नवंबर को रुकने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस एवं 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी. ाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस एवं 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी.

15 नवंबर को रुकने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15507 दरभंगा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस एवं 15202 बगहा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय, घोसवर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस एवं 15515 सगौली-दानापुर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर एवं सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर 15 नवंबर को इन ट्रेनों का होगा

ठहराव गाड़ी संख्या 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस सोनपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस एवं 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 02564 नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु नगर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस एवं 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15516 दानापुर-सगौली एक्सप्रेस एवं 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस सोनपुर, घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार (ट)-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 15201 पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस एवं 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर स्टेशनों पर रुकेगी.

सोनपुर–छपरा रेलखंड पर पर 15 नवंबर को इन ट्रेनों का होगा ठहराव

गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंदविहार (ट) एक्सप्रेस सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15707 कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस परमानन्दपुर, नयागांव, सीतलपुर, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस एवं 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सोनपुर, परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज स्टेशनों पर रुकेगी.

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

14 नवंबर को गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस एवं 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, सीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

सोनपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर पर 15 को इन ट्रेनों का होगा ठहराव

गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस चकमकरंद, चकसिकंदर, सहदेई बुजुर्ग, नंदनीलगुनिया, मोहिउद्दीन नगर एवं विद्यापतिधाम स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 15506 पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस सोनपुर, चकमकरंद, अक्षयवटराय नगर, चकसिकंदर, देसरी, सहदेईबुजुर्ग, नंदनीलगुनिया, मोहीउद्दीननगर, विद्यापति धाम स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस चकमकरंद, अक्षयवटराय नगर, चकसिकंदर, सहदेई बुजुर्ग एवं नंदनी लगुनिया स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें