सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने तैनात डॉक्टर एवं नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
हाजीपुर.
सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने तैनात डॉक्टर एवं नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. मृतका सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के विशाही परसा गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे सारण जिले के विशही परसा गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टर ने पहले नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कहकर भर्ती कर लिया. इस दौरान एक बजे तक नॉर्मल डिलीवरी के इंतजार में महिला को कोई दवाई या इलाज नहीं किया गया. आरोप है कि दोपहर एक बजे के करीब डॉक्टर ने खून की कमी बताते हुए परिजनों को खून मंगाने के लिए कहा. डॉक्टर के कहने पर परिजनों ने ब्लड की व्यवस्था ककी. आरोप है ब्लड लाने के बाद ड्यूटी पर तैनात जीएनएम ने अपनी ड्यूटी खत्म होने की बात बताकर ब्लड नही चढ़ाया. दोपहर में महिला की स्थिति बिगड़ने पर आननफानन में डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद ब्लड चढ़ाने की बात कहकर महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराया. महिला के एक पुत्र को जन्म दिया. शाम करीब सात बजे महिला की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी में तैनात दूसरे शिफ्ट की जीएनएम ने पहले वाले के समय में भर्ती मरीज होने के कारण महिला को ब्लड नहीं चढ़ाया जिससे उसकी मौत हुई है. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये तथा जीएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसआइ कृष्णदेव खटैत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है