Hajipur News : बथान में सोये किसान की धारदार हथियार से हत्या

बेलसर थाना क्षेत्र के धरमपुर जारंग गांव में अपने बथान में सो रहे एक वृद्ध किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतक का नाम मुरली झा (65 वर्ष) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:00 PM
an image

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के धरमपुर जारंग गांव में अपने बथान में सो रहे एक वृद्ध किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतक का नाम मुरली झा (65 वर्ष) बताया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में तब हुई जब वह काफी देर तक सोकर नहीं उठे. जब उनकी पत्नी बथान में गयी, तो मुरली झा अपने बिछावन पर मृत पड़े थे. बिछावन पर खून पसरा हुआ था. बताया जाता है कि वह बथान में अकेले ही सोते थे. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सदर एसडीपीओ-2 ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. एफएसएल की टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया. जानकारी के अनुसार मुरली झा रोज की तरह मंगलवार की रात अपने बथान में सोने गये थे. इसी दौरान रात में बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. मृतक के सिर पर प्रहार किया गया था. सुबह वृद्ध की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर काफी देर तक जांच की और सैंपल इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि मृतक के दो पुत्र हैं. एक पुत्र चंदन झा दिल्ली में मजदूरी करता है तथा दूसरा पुत्र कुंदन झा मुजफ्फरपुर में सुलभ शौचालय में मजदूरी करता है. यहां मुरली झा की पत्नी मुन्नी देवी व बड़ी बहू रहती है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version