hajipur news. कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को दिया गया 7.19 लाख रुपये का अनुदान

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का हुआ समापन, कृषि यंत्र खरीदने के लिए 26 दिसंबर तक किया गया तिथि विस्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:54 PM

हाजीपुर. कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत जिला कृषि कार्यालय द्वारा जिला उद्यान कार्यालय सह इ-किसान भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का समापन हो गया. मेले के दूसरे दिन किसानों द्वारा खरीदे गए 35 कृषि यंत्रों पर सात लाख 19 हजार रुपये का अनुदान दिया गया. कृषि यांत्रिकीकरण मेले में दूसरे दिन भी जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में किसान पहुंचे थे. मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने खरीदार किसानों को कृषि यंत्र की चाबी सौंपी. जिला उद्यान कार्यालय सह इ-किसान भवन के प्रांगण में आयोजित मेले में विधायक ने किसानों से कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लाभ के बारे में चर्चा की. विधायक ने संबंधित अधिकारियाें से भी किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं को सुलभ तरीके से उनके पास तक पहुंचाने के लिए अभियान चला कर जानकारी देने की अपील की. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि विभाग में संचालित सभी तरह की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि जिले के किसानों को लाभान्वित किया जा सके. जिला कृषि पदाधिकारी ने अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से किसानों को जानकारी दी. बताया गया कि किसान कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुसार 75 प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर खरीद कर योजना का लाभ ले सकते हैं. किसानों को सरकार की ओर से कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. जिला के किसानों के लिए ट्रैक्टर चालित चाराकल, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, पावर वीडर, मोटर चालित राइस मिल, पंपसेट, पावर स्प्रेयर, जीरो टिलेज समेत 75 किस्म के कृषि यंत्रों एवं सिंचाई पाइप पर अनुदान दिया जा रहा है.

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किया गया जागरूक

मेला के दूसरे दिन भी फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान मशीनरी विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि यंत्रों के रख-रखाव के संबंध में तकनीकी जानकारी दी गयी. मेला के समापन सत्र में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि कृषि यंत्र खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. इच्छुक किसान अपने मनपसंद यंत्रों के क्रय के लिए कृषि विभाग के ओएफएमएएस पोर्टल अपना आवेदन कर सकते है. धन्यवाद ज्ञापन के साथ मेला के समापन की घोषणा की गयी. मौके पर सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, हाजीपुर, महुआ एवं महनार, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार, सभी बीटीएम एवं एटीएम, यंत्र विक्रेता एवं काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version