hajipur news. शुरू हुआ किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी, किसानों ने लगाये अपने उत्पाद के स्टॉल
जिला उद्यान कार्यालय सह इ-किसान भवन परिसर में लगायी गयी है प्रदर्शनी, कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख जय ललिता देवी, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार आदि ने किया
हाजीपुर . कृषि विभाग के निर्देश पर जिला उद्यान कार्यालय सह ई-किसान भवन प्रांगण में जिला स्तरीय दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख जय ललिता देवी, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, केला अनुसंधान केंद्र गोरौल के प्रभारी पदाधिकारी एसके ठाकुर,उद्यान के सहायक निदेशक शशांक कुमार, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक अजीत शरण, कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के वैज्ञानिक प्रेम प्रकाश गौतम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रिंकी कुमारी, रवि रंजन, इंद्रजीत कुमार, पौधा संरक्षण के निरीक्षक उषा किरण, आत्मा के उप परियोजना निदेशक रमण कुमार, प्रगतिशील किसान हरिवंश नारायण सिंह दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का संचालन उप परियोजना निदेशक सियाराम साहू ने किया. दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी के प्रथम दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने अपने उत्पादित उद्यानिक फसलों का स्टॉल लगाया गया. उद्यान प्रदर्शनी में फुलगोभी, बंदागोभी, कोहरा, कदिमा, मूली, लालमूली, पपीता, अमरूद, केला, गाजर, बैगन गोल, बैगन लंबा, टमाटर, लौकी, कददु, चुकुन्दर, ओल, ब्रोकली, सीम, फ्रेंच बीन्स, मशरूम, मधु, निंबु, मौसमी फुलों के पौधे, हल्दी, अदरक आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी. इस दौरान मूल्यांकन समिति ने किसानों के प्रदर्शनी स्टॉल का मूल्यांकन किया. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी का मूल्यांकन रिपोर्ट को सुरक्षित रखा गया है. शनिवार को प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा.
किसान 75 प्रकार के कृषि यंत्रों की अनुदानित दर पर कर सकते हैं खरीदारी
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत जिला को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार किसान 75 प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर खरीददारी कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. मेले में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया. बताया गया कि दो दिवसीय मेला का समापन शनिवार को किया जाएगा. मेला का मुख्य उद्देश्य कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ जन मानस तक पहुंचाते हुए कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है. इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी में आए उत्पादों को देखकर प्रशंसा की तथा कृषि विभाग के कार्यों की सराहना की. मौके पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार, सभी बीटीएम एवं एटीएम, यंत्र विक्रेता एवं काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है