11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्के में नहीं आया दाना, चिंता में किसान

हजारों की पूंजी लगाकर खेती कर रहे किसानों के लिए इस बार एक नई आफत सामने आ गई है.

हाजीपुर. हजारों की पूंजी लगाकर खेती कर रहे किसानों के लिए इस बार एक नई आफत सामने आ गई है. मक्के की लहलहाती फसल देखकर किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन बाली में दाने नहीं आने से किसान परेशान हो गये हैं. जंदाहा प्रखंड के सोहरथी पंचायत से यह मामला सामने आया है. गौसपुर गांव के दर्जनों किसानों ने कई एकड़ में मक्के का फसल लगाया है. फसल दिखने में काफी अच्छा दिख रहा है, लेकिन बाली में दाना नहीं है. इस स्थिति में किसान काफी चिंतित है. वह अपने भाग्य के साथ बीज देने वाले का भी कोस रहे है. फसल देखकर उन्हें लागत भी ऊपर नहीं होने की चिंता सताने लगी है. किसान गनौर राय, रत्नेश राय आदि ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनाें किसान कृषि विभाग और अन्य निजी दुकान से मक्के का बीज खरीदकर खेती किया था. फसल देखकर अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन दाना नहीं आने से सभी किसान परेशान है. स्थिति यह है कि इस बार बोये गये फसल की वास्तविक पूंजी भी निकलना मुश्किल है. किसानों को महाजन के कर्ज की चिंता सताने लगी है. किसानों से सरकार से कृषि विभाग में सामान्य बीज की जगह उन्नत किस्म और हाईब्रीड की बीज उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि किसानों का फजीहत झेलना नहीं पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें