किसानों पर अत्याचार के विरुद्ध रखा उपवास

किसानों पर अत्याचार के विरुद्ध रखा उपवास

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2020 7:40 AM

हाजीपुर. उत्तर बिहार किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर सह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डॉ विजय कुमार विद्यार्थी ने अपने आवास पर देश में हो रहे किसानों पर अत्याचार के विरुद्ध एक दिवसीय उपवास रखा. डॉ विद्यार्थी ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है. प्रतिदिन देश में कहीं न कहीं किसानों पर हो रहे अत्याचार देखने को मिलता रहा है. शनिवार को मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला किसान की तैयार फसल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद दुःखी होकर महिला किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया.

इसके पहले गुना में दलित किसान की तैयार फसल बर्बाद किया गया, जिसके बाद किसान को जहर पीने को मजबूर होना पड़ा. इस दौरान वहां की पुलिस ने किसान परिवार की बर्बरता पूर्वक मार पिटाई भी की. इस सरकार में किसान समाज स्वयं को असहज एवं ठगा महसूस कर रहा है. इस मौके पर किसान नेता विनोद प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा, संजय सिंह अधिवक्ता, मृत्युंजय ठाकुर, राम विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version