व्यवसायी की पत्नी की हत्या मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

जंदाहा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 जंदाहा पुरानी बाजार निवासी एक महिला की पांच दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया आरोपित चंदन साहु व उसका पुत्र किशन कुमार जंदाहा पुरानी बाजार के रहने वाले बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:48 PM

अरनिया (जंदाहा). जंदाहा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 जंदाहा पुरानी बाजार निवासी एक महिला की पांच दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया आरोपित चंदन साहु व उसका पुत्र किशन कुमार जंदाहा पुरानी बाजार के रहने वाले बताये गये हैं. मालूम हो कि बीते गुरुवार को जंदाहा पुरानी बाजार निवासी स्वर्णकार राजेश साह की 38 वर्षीय पत्नी सरिता देवी का शव घर से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था. इस मामले में व्यवसायी ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध करेंट लगाकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि व्यवसायी की जंदाहा बाजार के नीम चौक पर सौरभ ज्वेलर्स नमक उनकी स्वर्ण आभूषण की दुकान है. आरोपित किशन कुमार उनकी दुकान में काम करता था. आरोप है कि दुकान से आभूषण चोरी हो गयी थी, जिसके कारण व्यवसायी राजेश कुमार के पुत्र ने किशन कुमार के साथ मारपीट की थी. बीते गुरुवार को राजेश साह अपने कारोबार के सिलसिले में सुबह में ही पटना चले गए थे. वहीं उनका पुत्र दुकान पर चला गया था. घर पर व्यवसायी की पत्नी सरिता देवी अकेली थी. इसी दौरान आरोपित ने घर में घुस कर हत्या कर दी थी और कई जेवरात भी लेकर भाग निकला था. बताया जाता है कि व्यवसायी घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में उसे घर में घुसते एवं निकलते देखा गया है. आरोप है कि इस घटना में किशन कुमार के पिता एवं माता का भी सहयोग है. जंदाहा थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शंभू नाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से चांदी के कुछ जेवरात एवं सोना चांदी गलाने वाला उपकरण बरामद किया गया है. वही गिरफ्तार आरोपित ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version