जंदाहा . जंदाहा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय, जंदाहा के समीप से मंगलवार की शाम अपहृत एक पेट्रोल पंप संचालक को अपराधियों ने पुलिस की दबिश से घबरा कर गुरुवार को जंदाहा वाया नदी पुल के पास छोड़ दिया. पुलिस संचालक को वहां से बरामद कर जंदाहा थाना ले गयी. इस मामले में अगवा गए पेट्रोल पंप संचालक जंदाहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी चंदन कुमार सिंह की पत्नी अंजली सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जंदाहा थाना के झमनगंज निवासी सत्यनारायण चौधरी एवं नवीन कुमार, जंदाहा थाना के जंदाहा बाजार निवासी सुजीत कुमार उर्फ पेंटर और जंदाहा थाना के जगदीशपुर निवासी अमरेश कुमार सिंह को आरोपित किया है. पेट्रोल पंप जाने के दौरान अपहरण दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चंदन कुमार सिंह बीते मंगलवार की देर शाम हाजीपुर से धर्मवीर कुमार पांडे के साथ उसकी गाड़ी से जंदाहा हाई स्कूल के रास्ते अरनिया स्थित अपने पेट्रोल पंप पर जा रहा था, उसी दौरान आरोपितों ने हथियार का भय दिखा कर गाड़ी समेत अगवा कर लिया था. वहां से सभी कुशवाहा चौक से होते हुए झमनगंज स्थित अपने घर के पास ले गये और वहां धर्मवीर कुमार पांडे को उसकी गाड़ी सहित छोड़ दिया. इसके बाद सभी चंदन को स्कॉर्पियो में बैठाकर हाजीपुर की तरफ भाग निकले. इस संबंध में जंदाहा थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी गयी है. पुलिस को घटना की सूचना बुधवार की दोपहर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अपहृत की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गयी. पुलिस की दबिश की वजह से गुरुवार को उसे जंदाहा वाया नदी पुल के पास आरोपितों ने छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस बरामद अपहृत को कोर्ट में बयान दर्ज करने प्रक्रिया में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है