Hajipur News : सीएसपी संचालक से 4.14 लाख रुपये लूट मामले में पांचवां बदमाश गिरफ्तार

बलिगांव थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक से 4.14 लाख रुपये लूट मामले में एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने लूटी गयी राशि में से 30 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. पकड़ा गया बदमाश पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ निवासी भरत राम का पुत्र विक्की कुमार बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:25 PM

हाजीपुर. बलिगांव थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक से 4.14 लाख रुपये लूट मामले में एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने लूटी गयी राशि में से 30 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. पकड़ा गया बदमाश पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ निवासी भरत राम का पुत्र विक्की कुमार बताया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसडीपीओ ने बताया कि बीते 19 नवंबर को बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में दो बाइक सवार छह बदमाशों ने एसबीआइ मालपुर से पैसा निकासी कर केंद्र जा रहे सीएसपी संचालक इमादपुर गांव निवासी तुरंत लाल राय के पुत्र मुकेश कुमार से हथियार के बल पर 4.14 लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिये थे. इस मामले में पीड़ित के आवेदन के आधार पर छह अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरुण पासवान तथा सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य बदमाश को हरलोचनपुर थाने की पुलिस ने सीएसपी संचालक से ही लूट मामले में तिसीऔता थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी सुभाष सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं लूट मामले में ही समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने की पुलिस ने एक अन्य बदमाश हरिपुर घाट गांव निवासी अरविंद सहनी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

पूर्व में बदमाशों के पास से बरामद हुए थे 35 हजार रुपये

एसडीपीओ ने बताया कि बलिगांव थाने की पुलिस पूर्व में गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से 35 हजार रुपये बरामद कर चुकी थी. वहीं, गिरफ्तार पांचवें बदमाश पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ निवासी भरत राम के पुत्र विक्की कुमार के पास से पुलिस ने लूट के 30 हजार रुपये बरामद किये हैं. बताया गया कि विक्की ने 20 हजार रुपये ऐय्याशी करने में खर्च कर चुका था. इस मामले में एक फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु एएसपी शैलजा, बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version