पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 44 दिनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूल किया 31.55 रुपये का जुर्माना

पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्र करने वाले यात्रियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:15 PM

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्र करने वाले यात्रियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है. इस पर लगाम लगाने के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन लगातार अभियान चला रही है. पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पिछले 14 दिनों में यानि 1 अप्रैल से बीते 14 मई तक बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करने के लिए कुल 04 लाख 87 हजार 600 मामले सामने आये. इनसे जुर्माने के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ.

टिकट जांच अभियान के दौरान दानापुर मंडल में लगभग 01 लाख 23 हजार लोगों को बिना टिकट या उचित प्राधिकार के पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना के रूप में लगभग 07.67 करोड़ रुपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ. इसी तरह सोनपुर मंडल में 01 लाख 12 हजार लोगों से 07.32 करोड़ रुपये, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 86 हजार 500 लोगों से 5.45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. समस्तीपुर मंडल में 01 लाख से अधिक लोगों को बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 7.46 करोड रुपये तथा धनबाद मंडल में 65 हजार से अधिक लोगों से 3.69 करोड़ की राशि रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version