महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी गांव में शनिवार की सुबह पुलिस को देखकर भाग रहे एक अधेड़ की मौत के बाद पुलिस पर हमला व हंगामा करने के आरोप में 150 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जलालपुर गंगटी तथा कटहरा थाना क्षेत्र के करहटियां बुजुर्ग पंचायत के ग्रामीण सहमे हुए दिख रहे हैं. वहीं इस मामले में बीते शनिवार की रात गिरफ्तार किये गये बीस लोगों को जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि बीते शनिवार की सुबह मद्य निषेध विभाग के टोल फ्री नंबर पर मिली शिकायत की जांच करने के लिए पुलिस जलालपुर गंगटी गांव गयी थी. पुलिस को पहुंचते ही कुछ लोग भागने लगे. इस दौरान जलालपुर गंगटी गांव गांव निवासी राजेंद्र पासवान की गिरने से मौत हो गयी थी. वृद्ध की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था. इस दौरान पुलिस के वैन को क्षतिग्रस्त करते हुए आक्रोशित लोगों ने एएसआई के मारपीट की थी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था. पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की गयी थही. इस मामले में पुलिस के साथ गाली-गलौज, मारपीट, दुर्व्यवहार, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस प्रशासन की प्रतिष्ठा धूमिल करने समेत अन्य आरोपों में 44 नामजद के साथ करीब 90 से 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं केस के आइओ छोटेलाल पटवारी ने इस मामले में पकड़े गये 20 लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले में फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है