Loading election data...

पंप के नोजल मैन से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज

पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित बाजितपुर करतार गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व विधायक के पुत्र के पेट्रोल पंप के नाेजल मैन से 41 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने नोजल मैन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:31 PM

पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित बाजितपुर करतार गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व विधायक के पुत्र के पेट्रोल पंप के नाेजल मैन से 41 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने नोजल मैन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर लेने का दावा कर रही है. घटना को लेकर पंप के नोजल मैन सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के दुधौला कृषि फार्म गांव निवासी गजेंद्र प्रसाद राय के पुत्र मनीष कुमार ने पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में बताया कि वह पंप पर रात में ड्यूटी पर तैनात था तभी सवा 10 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग आये तथा टंकी फुल करने के लिए कहा. बाइक में पेट्रोल डालने के बाद पैसा मांगने पर दो युवकों ने पिस्टल तान कर जेब से सेल का पैसा ले लिया तथा एक अन्य साथी की जेब से भी बदमाशों ने पैसा निकाल लिया. दोनों कर्मियों के पास से बदमाश 41 हजार रुपये तथा एक मजदूर का मोबाइल छीन कर फरार बरडीहा के तरफ भाग निकले थे. एसपी हरकिशोर राय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुरभ सुमन के नेतृत्व में पातेपुर पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की है. टीम में डीआइयू भी शामिल है. शनिवार को डीआइयू की टीम ने भी पंप पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह के साथ कई जगहों पर छापेमारी की गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हाेने की बात पुलिस पहले ही बता चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version