हाजीपुर. बालू के अवैध परिवहन व बालू लोड वाहन से वसूली के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों आरोपित पूर्व में नगर थाने के निजी चालक हुआ करते थे. इस मामले में नगर थाने के पीएसआइ रंजीत केवट ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते 20 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री के वैशाली में आयोजित कार्यक्रम को लेकर वे थाना क्षेत्र में गश्ती पर थे. गश्ती के दौरान अंजानपीर चौक से आगे स्टेट बैंक के समीप नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी लोहा सिंह और सदर थाना क्षेत्र के योगी ब्रह्मस्थान का रहने वाला संतोष कुमार बालू ओवर लोडेड हाइवा को रोक कर चालक एवं अज्ञात व्यक्तियों से विवाद कर रहे थे. ये दोनों अवैध वसूली के इरादे से विवाद कर रहे थे. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी और हाइवा के ड्राइवर एवं उसके साथ रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो सभी सड़क पर बालू अनलोड कर भागने लगे. आगे हथसारगंज ओपी के समीप हाइवा को पकड़ लिया गया, लेकिन सभी आरोपित वहां से भाग निकलने में सफल रहे. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित पूर्व में थाने के निजी चालक हुआ करते थे, लेकिन शराब धंधेबाजों से सांठगांठ व छापेमारी की खबर लीक करने के आरोप में उन लोगों को हटा दिया गया था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है