15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी मांग रहा था पैसा, डीएम के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज

भ्रष्टाचार व अनियमितता पर जीरो टाेलरेंस की नीति पर काम कर रहे वैशाली जिला प्रशासन ने म्यूटेशन के लिए वर्षों से मामले को लटकाने और इसके लिए पैसा मांगने की शिकायत मिलने पर आरोपित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की है.

हाजीपुर.

भ्रष्टाचार व अनियमितता पर जीरो टाेलरेंस की नीति पर काम कर रहे वैशाली जिला प्रशासन ने म्यूटेशन के लिए वर्षों से मामले को लटकाने और इसके लिए पैसा मांगने की शिकायत मिलने पर आरोपित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की है. डीएम यशपाल मीणा ने इस शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश पर अंचलाधिकारी हाजीपुर ने सदर थाना में हल्का कर्मचारी संजय कुमार और उसके बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आरोपित संजय कुमार दिग्घी कलां पूर्वी, दिग्घी कलां पश्चिमी तथा बिशनपुर बालाधारी का हल्का कर्मचारी है. इस हल्का कर्मचारी के विरुद्ध जिला प्रशासन को बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार को जनता दरबार में आवेदक ठाकुर सोनू कुमार सिंह का आवेदन और उसके साथ दो वीडियो क्लिप प्राप्त होने के बाद उसी वक्त डीएम इस मामले की जांच का आदेश हाजीपुर सीओ को दिया. जांच में हल्का कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन के लिए पैसा मांगने की बात की पुष्टि हुई. इसके बाद डीएम के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने सदर थाना, हाजीपुर में कर्मचारी संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही इस हल्का कर्मचारी के साथ जुड़े बिचौलियों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डीएम की इस कार्रवाई के बाद अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा बिचौलियों के माध्यम से रुपये की उगाही कर काम करने भ्रष्ट हल्का कर्मचारियों व कर्मियों ने हड़कंप मचा हुआ है.

मालूम हो कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहा है. दोषियों और लापरवाह कर्मी लगातार कार्रवाई की जद में आ रहे हैं. बीते मंगलवार को डीएम ने हाजीपुर सदर अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त निम्न वर्गीय लिपिक हंसराज पासवान को निम्नवर्गीय लिपिक पर डिप्यूटेशन समाप्त होने के बावजूद महनार अंचल कार्यालय में योगदान नहीं करने, प्रभार नहीं देने तथा पिछले नौ महीने से लगातार अनुपस्थित रहने समेत कई प्रकार की अनियमिताओं के आरोप में निलंबित कर दिया था. वहीं बीते एक जुलाई को भी कार्य में लापरवाही व वरीय अधिकारी के निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज के लंबित मामले को निष्पादित नहीं कर, लंबी अवधि से लंबित रखने वाले महनार अंचल के धर्मेंद्र कुमार, गोरौल अंचल के अनवारूल हक तथा हाजीपुर अंचल के राहुल कुमार को डीएम ने निलंबित कर दिया था. साथ ही विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए आरोप पत्र की मांग संबंधित अंचलाधिकारी से की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें