हाजीपुर. हाजीपुर कोर्ट परिसर के बाइक स्टैंड के बगल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोग आग बुझाने में जुट गये, लेकिन आग के प्रसार को देखते हुए लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में कई अधिवक्ताओं के चेंबर, फाइल एवं अन्य कागजात जलकर खाक हो गया. अधिवक्ताओं ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अगलगी की घटना होने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दस बजे के करीब शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. काेर्ट परिसर से धुंआ उठते देख आसपास के लोग मौके पर जुट गये. सूचना पर पहुंची फायर टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में सीढ़ी घाट मोहल्ला निवासी अधिवक्ता रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि अगलगी की घटना में उनके चैंबर, फाइल, कुर्सी, टेबुल, पंखा, पाेशाक समेत लगभग दो लाख रुपये की क्षति होने की आशंका है. बताया गया कि आग लगने से अधिवक्ता रेणु कुमारी, अभिमन्यु भारद्वाज, मुकेश कुमार, मो अशरफ, नीरज राय समेत अन्य अधिवक्ताओं का भी चैंबर तथा उसमें रखा फाइल, केस के कागजात व अन्य सामान जलकर खाक हो गया है.
नंगे व जर्जर तार से बिजली आपूर्ति का आरोप
अगलगी की घटना को लेकर विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कोर्ट परिसर में नंगे एवं जर्जर तार से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे आए दिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना बनी रहती है. अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए जर्जर तार एवं पोल को दुरुस्त कराने की मांग बिजली विभाग से की है. आरोप है कि कोर्ट परिसर में बिजली विभाग सप्लाई तार का सही तरीके से रख-रखाव नहीं किया जाता है जिसके कारण अगलगी की घटना घटित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है