Hajipur News : बेलसर में हीरो बाइक के शोरूम में लगी आग, लाखों की क्षति

बेलसर थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार स्थित हीरो बाइक की कावेरी शोरूम में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. शोरूम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:15 PM
an image

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार स्थित हीरो बाइक की कावेरी शोरूम में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. शोरूम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. देर शाम तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम कार्य समाप्ति के बाद तथा शोरूम के बंद होने के बाद सभी कर्मी चले गये. शाम करीब पांच बजे अचानक शोरूम की छत से धुआं का गुबार निकलने लगा. शोरूम से निकलती आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना शोरूम संचालक तथा फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. आग की तेज लपटें देख कर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने शोरूम का शटर तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग को बेकाबू होते देख फायर ब्रिगेड की और दो गाड़ियां मौके पर बुलायी गयीं. घटनास्थल पर बेलसर, गोरौल, वैशाली, लालगंज थाने की पुलिस पहुंच गयी. बताया जाता है कि अगलगी की इस घटना में कई बाइक भी जल गयी हैं. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version