12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने पर तुरंत डायल करें 101 व 112, फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में करें मदद

राजापाकर की विभिन्न पंचायतों में बिहार अग्निशमन सेवा की ओर से अगलगी से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. राजापाकर प्रखंड की उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर नौ में कैनोपी लगाकर लोगों को अगलगी की घटनाओं की रोकथाम की जानकारी दी गयी.

राजापाकर. राजापाकर की विभिन्न पंचायतों में बिहार अग्निशमन सेवा की ओर से अगलगी से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. राजापाकर प्रखंड की उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर नौ में कैनोपी लगाकर लोगों को अगलगी की घटनाओं की रोकथाम की जानकारी दी गयी. इस दौरान जागरूकता से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि आग लगने पर तुरंत 101 या 112 नंबर पर डायल करें. तुरंत आपके पास बिहार अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए दमकल गाड़ी पहुंचेगी. थाना पर भी फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी हर वक्त उपलब्ध रहती है. राजापाकर थाने में कार्यरत बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निकर्मी संतोष कुमार, राजू कुमार, मोहन कुमार, तनुजा कुमारी, रागिनी कुमारी, सौरव कुमार आदि ने आग से बचाव के लिए ग्रामीणों को जानकारी दी. बताया गया की सिगरेट-बीड़ी पीकर इधर-उधर नहीं फेंके. पटाखे नहीं जलायें. यह ज्वलनशील और खतरनाक है. अधिकृत एलपीजी एजेंसी से ही गैस सिलेंडर लेने, इस्तेमाल के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह बंद कर दे. अधिकृत रूप से बिजली के मीटर से कनेक्शन ले. घर से बाहर जाते समय घर के सभी बिजली उपकरणों को बंद करने. आग लगने पर तुरंत बिहार अग्निशमन सेवा को सूचित करने की अपील की गयी. साथ ही आग लगने पर सभी लोगों को पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में मदद करने, फायर सर्विस की गाड़ी को रास्ता देकर घटनास्थल तक पहुंचने में मदद करने आदि की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें