hajipur news. माधोपुर चंवर में इकरी के खेत में लगी आग

तेजी से फैलती आग व ऊंची उठती लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:16 PM

देसरी.

देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गजपति में देसरी-चांदपुरा मार्ग के बगल में इकरी के खेत में आग लग गयी. आग की लपटें देखते ही देखते काफी दूरी फैल गयी. तेजी से फैलती आग व ऊंची उठती लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही देसरी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गयी. आग को बेकाबू होता देख, महुआ व महनार से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.आग बुझाने के दौरान दमकल का पानी खत्म हो गया. इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष ने बीडीओ-सीओ को दी. महनार व महुआ से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चांदपुरा थाने की पुलिस, पुलिस निरीक्षक, जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान, समाजसेवी विजय राय ने आदि मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version