एचडीएफसी बैंक के बिजली पैनल के पास बोर्ड में लगी आग

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक के बिजली पैनल में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. बैंक से धुआं उठते देख आसपास में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:46 PM

हाजीपुर

नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक के बिजली पैनल में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. बैंक से धुआं उठते देख आसपास में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल आग पर काबू पा लिया. हालांकि अगलगी की घटना में बैंक काे अधिक नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह में नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा खुलने के समय ही अचानक बैंक में लगे बिजली के पैनल में आग लग गयी. बैंक के अंदर से काला धुआं निकलते देख बैंक के नाइट गार्ड ने सबसे पहले शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने अग्निशमन वाहन एवं कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर आग पा काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. बताया गया कि बैंक के बिजली पैनल के पास लगे एक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग लगने से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version