बिदुपुर में रसोई गैस सिलेंड में रिसाव से लगी आग, एक ही परिवार के आठ लोग झुलसे
दुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर सोनरपट्टी में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गयी. इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से दो महिला समेत आठ लोग झुलस गये. सभी को इलाज के बिदुपुर पीएचसी ले जाया गया.
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर सोनरपट्टी में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गयी. इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से दो महिला समेत आठ लोग झुलस गये. सभी को इलाज के बिदुपुर पीएचसी ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार नावानगर सोनरपट्टी में रंजीत साह अपने भाइयों के साथ एक ही मकान में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर रंजित साह की बेटी और नाती आये हुए थे. रंजीत की पत्नी अपनी बेटी व नाती के लिए घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस लिकेज की वजह से पाइप में आग लग गयी. इससे पहले कि सभी कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज हो गयी. आग की तपिश की वजह से रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस घटना में दो महिला समेत आठ लोग झुलस गये. आग की तेज लपटें व सिलेंड में विस्फोट की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर जुटे लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी भेजा गया. वहीं मौके पर जुटे लोग चापाकल व मोटरपंप की मदद से आग बुझाने में जुट गये. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अगलगी की इस घटना में मनोज कुमार की 30 वर्षीय पत्नी चंदा देवी, पुत्र 15 वर्षीय सुधांशु कुमार, 08 वर्षीय हिमांशु कुमार, संजीव कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सोनम देवी, संजीव कुमार की 08 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, स्वर्गीय महेश साह की 70 वर्षीय पत्नी लीला देवी, 27 वर्षीय पुत्र राजन कुमार एवं 15 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार बुरी तरह झुलस गये. सभी घायलों को पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.