11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. प्रदूषण को कम करने के लिए कचरे में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया

20 दिनों से सड़क किनारे कचरे में लगी आग से हवा में घुल रही थी जहरीली गैस, शहर के आसपास के इलाकों में खुले में जलाया जा रहा प्लास्टिक का कचरा

हाजीपुर

. जिले में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर जिला प्रशासन के सख्त रुख को देख नगर परिषद प्रशासन ने हाजीपुर-महुआ मार्ग के किनारे लिट्टी चोखा चौक के पास बीते 20 दिनों के कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने में जुट गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने अग्निशमन विभाग से संपर्क कर कचरे में लगी आग को बुझा दिया है. जिससे आसपास के लोगों को जहरीली धुंआ से राहत मिली है. हालांकि गुरुवार को शहर का एक्यूआई 396 रहा जो आम लोगों के लिए खतरनाक स्थिति है.

मालूम हो कि हाजीपुर शहर का पिछले एक महीने से एक्यूआई रेड जोन में जाने के बाद लोगों को दम घुटने लगा है. शहर की हवा इतनी दूषित हो गयी है कि लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे है. शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण को कंट्रोल करने से संबंधित उपाय करने का निर्देश दिया था. इसके लिए निर्माण कार्यस्थल पर ग्रीन कपड़ा का उपयोग करने,सड़कों पर जमा धूल एवं रेत की सफाई कराने एवं सड़क निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को भी नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही निर्देश का पालन नहीं करने एवं प्रदूषण स्तर बढ़ाने में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

डीएम के निर्देश के बाद एक्शन में नप

मालूम हो कि शहर से निकलने वाली हजारों टन कचरे को नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे डंप किया जा रहा है. कचरे में सूखा एवं गीला कचरा एक साथ फेंके जाते हैं. सड़क किनारे डंप किए गए कचरे के ढेर में दीपावली से पूर्व ही आग लगा दिया गया था, जो लगातार गुरुवार तक जल रहा था. कचरा जलने से प्रतिदिन कार्बन डाइ-ऑक्साइड एवं अन्य जहरीली गैस हवा में घुल रही थी. जिससे शहर की हवा दूषित होने के साथ ही स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था. डीएम के सख्त निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवार की शाम आनन-फानन में कचरे में लगी आग को बुझा दिया है.

धूल से खतरनाक स्थिति में पहुंचा शहर का एक्यूआइ

हाजीपुर शहर में निर्माणाधीन सड़क तथा बिना गाइडलाइन पालन के शहर में हो रहे भवन निर्माण के कारण उड़ने वाली धूलकण से शहर की हवा दूषित हो रही है. इससे शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को एक्यूआई 396 दर्ज किया गया. एनएच निर्माण के साथ ही सड़कों पर दौड़ती खटारा गाड़ियां भी शहर का एक्यूआई बढ़ाने में मदद कर रही है. शहर में प्लास्टिक कचरा जलाने के साथ ही सदर अस्पताल से निकलने वाली मेडिकेटेड कचरा को भी अस्पताल के पीछे खुले में जलाया जाता है. इससे स्थानीय लोगों के साथ आसपास के लोगों में भी बीमारी बढ़ने का खतरा सताने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें