Bihar News: रंगदारी नहीं देने पर हाजीपुर के जिम में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल
बिहार के हाजीपुर में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक जिम में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में जिम संचालक बाल-बाल बच गया. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
Bihar News: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक स्थित एक जिम में नकाबपोश दो बदमाशों ने घुस कर फायरिंग कर दी. हालांकि गोली एक मशीन से टकरा गयी, जिससे जिम संचालक बाल-बाल बच गया. फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश नीचे उतरे, जहां पहले से बाइक लेकर खड़े युवक के साथ रामभद्र हेला बाजार की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पीड़ित जिम संचालक ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मौके से खोखा और कारतूस बरामद
जिम संचालक नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड गांधी चौक निवासी शुभम कुमार ने पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब वह मस्जिद चौक स्थित अपने जिम में था. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश, जिम में आये तथा पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा तथा एक कारतूस का अगला भाग बरामद किया है.
पश्चिम बंगाल के जेल में बंद कुख्यात बदमाश ने मांगी रंगदारी
बताया जाता कि घटना के कुछ देर बाद जिम संचालक के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर वर्चुअल नंबर से मैसेज आया कि पहले 15 लाख की रंगदारी मांगी थी, ताे नहीं दिया. इस बार गोली मशीन में लगी है. लड़कों ने काफी मेहनत की है, इसलिए अब 30 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है. घटना के बाद जिम संचालक के परिवार में दहशत का माहौल है. इस मामले में संचालक ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि इस घटना से पहले पश्चिम बंगाल के जेल में बंद कुख्यात बदमाश निरंतक सिंह ने जिम संचालक के मोबाइल पर पहले 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.
निरंतक सिंह गैंग पहले भी कई व्यवसायियों से मांग चुका है रंगदारी
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के जेल में बंद कुख्यात बदमाश निरंतक सिंह शहर के कई व्यवसायियों को मोबाइल से धमकी देकर रंगदारी की मांग कर चुका है. शहर के एक फर्नीचर व्यवसायी से भी रंगदारी मांगने तथा दुकान पर फायरिंग कराने के बाद एक युवक की गोली मार कर हत्या मामले में भी निरंतक सिंह का नाम सामने आया था. दोनों मामले में पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें: Patna Metro : 2025 में शुरू हो जाएंगे पटना मेट्रो के ये 5 स्टेशन, दिसंबर तक तैयार होगा स्ट्रक्चर
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की पहचान करने में जुट गए थे. वहीं डीआईयू की टीम के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित जिम संचालक से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटे है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मस्जिद चौक स्थित एक जिम में बदमाशों ने फायरिंग की है. घटना में कोई हताहत नहीं है. जेल में बंद निरंतक सिंह के नाम से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर हत्या की धमकी जिम संचालक को दी गयी है. इस मामले में पुलिस आवेदन के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.