22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने यूपी के ट्रक चालक को मारी गोली

सराय थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई घटना, गोली लगने के बाद लगभग आठ किलोमीटर तक ट्रक लेकर भागा घायल चालक

हाजीपुर/भगवानपुर . सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित ओवरब्रिज के पास मोबाइल छीनने का विरोध करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये. गोली लगने से घायल चालक लगभग आठ किलोमीटर तक गाड़ी चलाकर महुआ मोड़ के पास पहुंचा. वहां पुलिस को देख चालक ने गाड़ी रोक कर ट्रक से उतर कर पुलिस के पास जाने लगा, इस दौरान वह सड़क पर ही गिर गया. पुलिस ने आनन-फानन में घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. चालक को पेट में एक गोली लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल चालक से पूछताछ की.

फैक्ट्री से सर्फ लोड कर हाजीपुर की तरफ जा रहा था

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के रहने वाले ट्रक का चालक दिनेश पांडे भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव स्थित सर्फ फैक्ट्री से ट्रक पर सर्फ लोड कर हाजीपुर की तरफ आ रहा था. सराय बाजार स्थित ओवर ब्रिज के पास ट्रक का चालक पेशाब करने के लिए गाड़ी रोक कर उतरा ही था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने चालक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चालक के पेट में गोली मार दी तथा मौके से फरार हो गये. गोली लगने से घायल चालक ने हिम्मत कर किसी तरह गाड़ी लेकर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास पहुंच गया. वहां खड़ी पुलिस को देख चालक गाड़ी रोक कर उसके पास जा ही रहा था कि गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. चालक को दाहिने तरफ पेट में एक गोली लगी है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि सराय थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास पेशाब कर रहे एक ट्रक चालक से मोबाइल छिनने के दौरान एक बदमाश ने गाेली मार दी थी. चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. चालक यूपी के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला बताया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें