hanipur news. बकाया पैसे मांगने पर गोलीबारी, प्राथमिकी दर्ज
वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर में पैसे के लेन-देन के विवाद में गोलीबारी की शिकायत पुलिस से की गयी है. गोलीबारी की घटना बीते शनिवार की रात लगभग आठ बजे की बतायी गयी है
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर में पैसे के लेन-देन के विवाद में गोलीबारी की शिकायत पुलिस से की गयी है. गोलीबारी की घटना बीते शनिवार की रात लगभग आठ बजे की बतायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दाउदनगर निवासी मिथलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि करीब तीन वर्ष पहले उसने अपने ग्रामीण गौतम कुमार उर्फ डिब्बू पिता सोहन सिंह को उसकी शादी में दस हजार रुपये का कर्ज दिया था. रुपये लेने के दौरान जल्द पैसा लौटा देने की बात कही थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया, तो उसने पैसा मांगना शुरू किया, लेकिन वह टाल-मटोल करता था. आरोप है कि शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे वह गौतम कुमार उर्फ डीक्कू की दुकान पर जाकर रुपये की मांग की, तो वह गाली-गालौज करने लगा. इसके बाद वह वापस घर आ गया. आरोप है कि शनिवार की रात आठ बजे के करीब गौतम कुमार उर्फ डिक्कू अपने भाई शशि कुमार के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपित वहां से भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है