hajipur news. भूमि विवाद में इ-बाइक एजेंसी संचालक को बदमाशों ने मारी गोली

सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग पर सुभई चौक के नजदीक शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग को जुटता देख फरार हुए अपराधी

By GOPAL KUMAR ROY | April 27, 2025 5:37 PM

हाजीपुर.

सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग पर सुभई चौक के नजदीक शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक इ-बाइक एजेंसी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. राहत की बात यह रही कि गोली युवक को छूकर निकल गयी थी. घायल एजेंसी संचालक की पहचान थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया गांव निवासी दिनेश्वर राय के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार राय के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

एजेंसी बंद कर गांव लौट रहा था पीड़ित

जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार शनिवार रात अपनी एजेंसी बंद कर सुभई चौक से अपने घर दौलतपुर देवरिया लौट रहे थे. तभी एजेंसी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पीछे से आये दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली चलने के बाद मनोज ने अपनी गाड़ी की गति बढ़ा दी. इस दौरान एक गोली उसकी पीठ को छूते हुए निकल गयी. गोली की आवाज सुनकर लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश हाजीपुर की ओर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को देखकर तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और उनकी पहचान करने में जुटी है. इस संबंध में पीड़ित मनोज राय के बयान पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

एसपी ललित मोहन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुभई चौक के पास एक व्यवसायी को गोली मारने की सूचना मिली है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है