हाजीपुर. पुराने खेलों में से एक लगोरी का शनिवार को बिदुपुर में भव्य आगाज हुआ. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली जिला लगोरी संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम बिहार राज्यस्तरीय सब-जूनियर (अंडर 14 बालिका ) लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन ज्योति गुरुकुलम, बिदुपुर परिसर में किया जा रहा है. शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार लगोरी संघ के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, महुआ नगर परिषद की उप सभापति रोमी यादव, बिदुपुर प्रखंड प्रमुख फूलकुमारी देवी, ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक अजीत कुमार आर्य, बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, जिला पार्षद मनिंद्रनाथ सिंह, बिहार लगोरी संघ के सचिव रंधीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बैनर के साथ फ्लैग मार्च बैंड बाजे के साथ निकाला.
लगोरी किसी परिचय का मोहताज नहीं
उद्घाटन समारोह में बिहार लगोरी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लगोरी खेल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है. पिछले पंद्रह महीने में बिहार लगोरी ने शानदार कार्य करते हुए राज्य के तीस जिलों में इस खेल को खड़ा किया है. यह खेल भारत का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक खेल है, जिसे कभी स्वयं भगवान श्रीकृष्ण अपने बचपन में खेला करते थे. पिछले महीने ही सीनियर स्टेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. आगे लगोरी प्रीमियर लीग का आयोजन भी किया जायेगा. खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान दें, संगठन हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक ने कहा की मोबाइल और इंटरनेट के युग में लगोरी खेल विलुप्त सा हो गया था, लेकिन पुनः भारत सरकार ने इसे गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल कर इसे जीवंत करने का कार्य किया. इससे आज यह खेल देश के सभी राज्यों में खेला जा रहा है. वहीं महुआ नगर परिषद की उप सभापति ने कहा कि पहली बार लगोरी का खेल देखकर रोमांचित हूं. वैशाली जिला लगोरी संघ अच्छा कार्य कर रही है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. राज्य और देश की बेटियों ने विभिन्न खेलो में मेडल लाकर देश का सम्मान बढ़ाया है. इस खेल को अपनाकर भी बेटियां आगे बढ़ेगी ऐसा विश्वास है.
16 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों की सोलह गर्ल्स अंडर 14 की टीमें भाग ले रही हैं. जिन्हे चार चार टीमों के चार पुल में बांटा गया है. सभी टीमें अपने-अपने पूल में एक-दूसरे से लीग मैच खेलेगी. पूल की दो बेस्ट टीम आगे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली जिला लगोरी संघ अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने की. संचालन सचिव अभय कुमार आर्य ने किया. इस अवसर पर विद्यालय बिहार लगोरी संघ की उपाध्यक्ष निम्मी कुमारी, समाजसेवी टिंकज कुमार सिंह, लोजपा नेता राजकुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, अनिल सिंह, हेमंत कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, रंधीर कुमार यादव, अविनित कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक मदनेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया ललन पासवान, संजीव कुमार सिंह,ज्योति कुमार सिंह, केदार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों तथा नेशनल जूनियर फुटबॉल की मेडलिस्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशा, रजनी अलंकार, वैभवी राज सिंह को वैशाली जिला लगोरी संघ के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है