Hajipur News : प्रखंड व पंचायत स्तर पर होगा मत्स्य बाजार का निर्माण

मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को हुई राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने मत्स्य बाजार निर्माण की योजना के तहत पंचायतस्तरीय मत्स्य बाजार निर्माण के लिए 4000 वर्ग फुट तथा प्रखंडस्तरीय मत्स्य बाजार निर्माण के लिए 8000 वर्ग फुट भूमि की उपलब्धता संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:31 PM
an image

हाजीपुर. मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को हुई राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने मत्स्य बाजार निर्माण की योजना के तहत पंचायतस्तरीय मत्स्य बाजार निर्माण के लिए 4000 वर्ग फुट तथा प्रखंडस्तरीय मत्स्य बाजार निर्माण के लिए 8000 वर्ग फुट भूमि की उपलब्धता संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के सभी मत्स्य तालाबों को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के साथ निश्चय योजना पार्ट- 2 के अंतर्गत राज्य के सभी प्रखंडों में कुल 600 सुधा होल डे मिल्क बूथ का निर्माण कराया जाना है. जिले के 16 प्रखंडों में से बाकी बचे पांच प्रखंडों में इसके लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में डीएम की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं वन विभाग का टास्क फोर्स गठित किया गया. टास्क फोर्स वन अपराध पर नियंत्रण, आर्द्र भूमि का सर्वेक्षण, सीमांकन एवं अतिक्रमण मुक्त करायेगी. डीएम के निर्देश पर अब इस टास्क फोर्स की नियमित बैठक होगी. बैठक में बताया गया कि जिले में बरैला झील के सर्वे एवं सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. डीएम ने धान की खरीदारी एवं किसानों के भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन निर्माण, मुख्यमंत्री ग्रामीण ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, जिला परिषद के अधीन संचालित बस पड़ाव, सभी ग्राम पंचायत स्तर पर फिजिकल-डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की भी समीक्षा की गयी. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्राम पंचायत में खेल मैदान निर्माण, कृषि विभाग अंतर्गत इ-किसान भवन, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि बाजार परिसर में जीर्णोद्धार कार्यों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने पंचायती राज विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी को राज्य स्तर से दिये गये निर्देश का शत प्रतिशत और समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने तथा विकास कार्य में और भी तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version