हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनावी समर में कूदे 22 उम्मीदवार
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा दस्तक अभियान
लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 64 दिनों से स्वीप कार्यक्रम के आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिले के सभी 2564 बूथों के बीएलओ के साथ एक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वे घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज व मतदान केंद्रों पर उनकी सुविधा के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि अगर उनके पास मतदान पर्ची नहीं हो, तो भी वे अपने बूथ पर जाकर वैकल्पिक दस्तावेज की मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
करीब तीस फीसदी मतदाता हैं जिले से बाहर
लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी व कर्मी लगातार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ जिले से बाहर या दूसरे राज्यों में रह रहे मतदाताओं की जानकारी व उनका कांटेक्ट नंबर जुटा रहे हैं. जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार जिले के करीब तीस फीसदी मतदाता या तो जिले से बाहर हैं या दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान के दिन बुलाने के लिए कॉल किया जा रहा है. उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए कॉल सेंटर स्थापित कर वहां 24×7 पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है