Loading election data...

अंतिम दिन पांच उम्मीदवार ने किया नामांकन, स्क्रूटनी आज से

हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. हाजीपुर से इस बार कुल 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इनमें 11 उम्मीदवार राष्ट्रीय, क्षेत्रिय व रजिस्टर्ड दलों के उम्मीदवार हैं जबकि 11 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:44 PM

हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनावी समर में कूदे 22 उम्मीदवार

हाजीपुर. हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. हाजीपुर से इस बार कुल 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इनमें 11 उम्मीदवार राष्ट्रीय, क्षेत्रिय व रजिस्टर्ड दलों के उम्मीदवार हैं जबकि 11 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं. शुक्रवार को अंतिम दिन राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से अशोक पासवान, समता पार्टी से अशोक कुमार तथा कविता कुमारी और रणधीर कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम शुरू होगा. वहीं 6 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने दी.

उन्होंने बताया कि जिले आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. जिले में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के नौ मामले दर्ज किये गये हैं. सीविजिल एप पर छह शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका निष्पादन कर दिया गया है. चुनाव को लेकर टोल फ्री नंबर 1950 पर कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष में 1070 कॉल ने मतदान से जुड़ी जानकारी के लिए कॉल किया है. उनकी जो भी शिकायतें, शंका या चुनाव से संबंधित जानकारी चाहिए थी, उसका समाधान किया गया है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा दस्तक अभियान

लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 64 दिनों से स्वीप कार्यक्रम के आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिले के सभी 2564 बूथों के बीएलओ के साथ एक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वे घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज व मतदान केंद्रों पर उनकी सुविधा के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि अगर उनके पास मतदान पर्ची नहीं हो, तो भी वे अपने बूथ पर जाकर वैकल्पिक दस्तावेज की मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

करीब तीस फीसदी मतदाता हैं जिले से बाहर

लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी व कर्मी लगातार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ जिले से बाहर या दूसरे राज्यों में रह रहे मतदाताओं की जानकारी व उनका कांटेक्ट नंबर जुटा रहे हैं. जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार जिले के करीब तीस फीसदी मतदाता या तो जिले से बाहर हैं या दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान के दिन बुलाने के लिए कॉल किया जा रहा है. उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए कॉल सेंटर स्थापित कर वहां 24×7 पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version