लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार

बेलसर थाने की पुलिस ने सिहमां कंठ डोमा चौक के समीप से शुक्रवार की देर शाम पांच बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. हालांकि दो बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे. इनके पास से तीन बाइक भी बरामद की गयी है, जिनमें से दो बाइक चोरी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:25 PM
an image

बेलसर थाने की पुलिस ने सिहमां कंठ डोमा चौक के समीप से शुक्रवार की देर शाम पांच बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. हालांकि दो बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे. इनके पास से तीन बाइक भी बरामद की गयी है, जिनमें से दो बाइक चोरी की है. पकड़े गये बदमाश बीते 18 जून को बेलसर थाना क्षेत्र में हुई बाइक व मोबाइल लूट की घटना में शामिल थे. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शनिवार को मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बाइकों पर सवार सात बदमाश सिहमां कंठ डोमा चौक के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसकी सूचना मिलते ही बेलसर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दो धंधेबाज मौके से भाग निकले.

बाइक लूट की घटना में शामिल थे सभी : पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बीते 18 जून को बेलसर थाने के मौना पुल के समीप एक व्यक्ति से हुई बाइक व मोबाइल लूट की घटना में भी ये सभी शामिल थे. उसकी निशानदेही पर लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद कर लिया गया. लूटे गये मोबाइल से नीरज नाम के बदमाश ने पांच हजार रुपये ट्रांसफर किये थे. एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही मौके से भाग निकलने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लालगंज सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी के अलावा एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल, लालगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version